अम्बिकापुरसरगुजा

मॉ महामाया की नगरी में मानवता हुवा शर्मशार नवजात का शव तालाब किनारे।

सरगुजा – जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई है जोड़ा तालाब में झोले में मिला नवजात का शव स्थानीय लोगों ने देख 112 की टीम को दी सूचना।


सरगुजा सम्भाग के ऊपर माँ महामाया का आँचल इस कदर फैला है कि यहाँ बड़े से बड़े घटना को अंजाम दे कर अपराधी छिप नही पाते हैं। और लोगो का आस्था इस कदर हैं रोजाना माता के चौखट पे हजारो की संख्य में लोग माथा टेकते हुवे माँ के जयकारे लगाते हैं।


उस महामाया की नगरी में अपने नवजात को सीने से लगने के बजाय जानवरो से भी बत्तर परिचय एक माँ ने दिया है। नगर के बाबूपारा जोड़ा तालाब में प्लास्टिक बोरी वाले झोले में फेंक दिए गया।


स्थानीय लोगों ने देखा की नय झेले को तालाब किनारे फेका गया है और उसमें नवजात शिशु का शव दिखाई दे रहा है। इस बात की जानकारी लोगो ने 112 को दी मौके पर 112 की टीम पहुँच कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई हैं। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबूपारा का हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!