बलरामपुर
गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी ध्वजारोहण

बलरामपुर, जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस 2026 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगीं।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को सम्मानित किए जाने की भी योजना है। जिला प्रशासन के आलाधिकारी राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।



