पदभार संभालते ही सीएमएचओ ने कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया

बलरामपुर, जिले के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरकोल, चलगली, उप-स्वास्थ्य केंद्र कपिलदेवपुर, गिरवरगंज और वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलाज की व्यवस्था, साफ-सफाई, स्टाफ की मौजूदगी और चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, जरूरी रिकॉर्ड, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल, समय पर जांच, रेफरल व्यवस्था, अस्पताल में प्रसव और टीकाकरण सेवाओं को सही तरीके से चलाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय उप-स्वास्थ्य केंद्र गिरवरगंज बंद पाया गया। इस पर सीएमएचओ ने वहां काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दी।

इसके बाद सीएमएचओ ने वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तरीय अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां अस्पताल के वार्ड और शौचालयों में साफ-सफाई ठीक नहीं पाई गई। साथ ही अस्पताल में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के पोस्टर नहीं लगे थे। एनआरसी में भर्ती बच्चों के भोजन की जानकारी भी नहीं लगाई गई थी। टीबी जांच की रफ्तार धीमी पाई गई और ड्यूटी के समय कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताई।
सीएमएचओ ने अस्पताल प्रभारी को तुरंत व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने, समय पर ड्यूटी करने और लोगों को सही समय पर बेहतर इलाज देने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।




