बलरामपुर

भारत निर्वाचन आयोग करेगा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र सम्मेलन का आयोजन

बलरामपुर, भारत निर्वाचन आयोग 21 से 23 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह सम्मेलन भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया के 70 से अधिक देशों से करीब 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय संगठन, विदेशी मिशन और चुनाव से जुड़े विशेषज्ञ भी इसमें भाग लेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन 21 जनवरी 2026 को होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे।

तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में चुनाव कराने की प्रक्रिया, चुनाव प्रबंधन की चुनौतियां, नई तकनीक, बेहतर चुनाव प्रणाली और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए 36 अलग-अलग चर्चा सत्र रखे गए हैं।

इन चर्चाओं में देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

सम्मेलन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग अन्य देशों के चुनाव आयोगों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें भी करेगा, ताकि चुनाव से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर आपसी सहयोग बढ़ाया जा सके।

इस मौके पर निर्वाचन आयोग एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म “ECINET” भी शुरू करेगा, जिससे चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियां और सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी।

सम्मेलन के साथ एक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें भारत की चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन से जुड़ी नई पहलों को दिखाया जाएगा।

सम्मेलन के पहले दिन लोकसभा चुनाव 2024 पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ “इंडिया डिसाइड्स” भी दिखाई जाएगी, जिसमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव की पूरी प्रक्रिया को दर्शाया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!