बलरामपुर

वन भूमि में अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीण हुए लम्बन्ध, विभाग पर उठ रहे सवाल..

बलरामपुर – वन भूमि पर अतिक्रमण का शिलशिला अभी भी जारी है और वन विभाग की भूमिका निराशाजनक नजर आता देख ग्रामीण हुए एक जुट।जिले के ग्राम पंचायत कोदौरा, जनपद पंचायत- राजपुर, थाना-पस्ता, तहसील- राजपुर का मामला है। राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोदौरा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पी 66 बी वन में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है । जो कि गांव व समाज के लिए विनाश का कारण नजर आता दिखाई दे रहा है। और गांव समाज के द्वारा कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मानते हुए जंगल को जबरदस्ती कब्जा करने में लगे हैं जो कि झारखंड निवासी कुछ लोग हैं और कुछ गांव के लोगों द्वारा भी कब्जा किया जा रहा है।

तथा ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग द्वारा फर्जी वन पट्टा भी बनवाया लिया गया है। इस मामले में कुछ दिन पहले ग्राम वासियों के द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया था, लेकिन वन विभाग के बीट गार्ड दरोगा रेंजर को सूचना दिया गया। लेकिन इन कर्मचारियों के द्वारा आज तक कोई कारवाही नहीं किया गया और ना ही जंगल से कब्जा हटवाया गया गांव के पुराने निवासियों द्वारा जंगल को बचाना चाहते हैं। इससे पूर्व में इस जंगल में ग्रामीणों के पूर्वजों द्वारा आवेदन कर वन विभाग से पौधा लगवाया गया था जिसकी कटाई कर जबरजस्ती कब्जा करने का कोशिश किया जा रहा है। 

जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ज्ञापन सौप कर निवेदन किया है कि तत्काल उचित जांच करवा कर पुनः पौधारोपण कराई जाए।

Related Articles

error: Content is protected !!