बलरामपुर

विधानसभा निर्वाचन 2023
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दल गठित


बलरामपुर – भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया है। गठित दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, अपर कलेक्टर/व्यय अनुवीक्षण नोडल/उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुऱ हेतु संभागीय लेखाधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बलरामपुर राजेश कुमार, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु लेखाधिकारी, पीएमजीएसवाई राजपुर रमाकान्त राय तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु लेखाधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर प्रेमशंकर तिवारी को सहायक व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। वहीं लेखा दल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु संभागीय लेखा अधिकारी, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज नीरज अभिषेक एक्का एवं सहायक ग्रेड 02 ग्रामीण यांत्रिक सेवा राजेश्वर प्रसाद यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु संभागीय लेखा अधिकारी, जल संसाधन विभाग विनोद कुमार शर्मा एवं सहायक ग्रेड-02, आदिवासी विकास विभाग राजेश भगत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु संभागीय लेखाधिकारी, लोक निर्माण विभाग शुभाशीष केरकेट्टा एवं सहायक ग्रेड-02 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुरेन्द्र कुमार गुप्ता गठित दल में शामिल हैं।


विडियो निगरानी दल में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु वरिष्ठ करारोपण अधिकारी वाड्रफनगर शिवकुमार आयम एवं सहायक ग्रेड-3 तहसील रघुनाथनगर विनोद कुमार पनेरी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी बलरामपुर लवंगसाय भगत एवं सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत रामानुजगंज रविन्द्र कुमार वर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 08-सामरी हेतु उप अभियंता, जल संसाधन विभाग कुसमी विरेन्द्र जैन एवं सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत राजपुर मनमसीह तिर्की शामिल हैं।
इसी प्रकार वीडियो अवलोकन टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर हेतु राजस्व निरीक्षक, नगर पंचायत वाड्रफनगर सुधीर श्रीवास, सहायक ग्रेड-2 राजीव रंजन श्रीवास्तव, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेन्द्र कुर्रे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज हेतु सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी बलरामपुर लालसाय भगत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी रामचन्द्रपुर घनश्याम विश्वकर्मा, सहायक ग्रेड-2 रामानुजगंज अभिषेक सोनी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी हेतु वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी कुसमी महेश बुनकर, राजस्व उपनिरीक्षक राजपुर लखपति राम नाग एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कुसमी किशोर कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार जिले के समस्त पुलिस थाना/चौकीवार स्थैतिक निगरानी दल एवं विधानसभावार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!