बलरामपुर

आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के 1328 मामले में 441 का निराकरण

वाड्रफनगर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज 09 सितम्बर को तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन पर कुल प्रकरण 1328 रखे गये थे, जिसमें 441 प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं 10 लाख 37 हजार 100 रुपये की राशि भी वसुली गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर किसानों को स्प्रे मोटर 10 लोगों को वितरण किया गया, वही पक्षकारों को पौधा वितरण किया गया। मुआवजा प्रकरणों में 66 लोगों को चेक वितरण किया गया।

   साथ ही सभी विभाग तथा पक्षकारों के सुविधा के लिए निशुल्क चिकित्सा परीक्षण व दवा वितरण किया गया जिसमें 111 लोग लाभावित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन पर राजस्व, नगर पंचायत, बैंक, वन विभाग व विद्युत विभाग, कृषि विभाग सम्मिलित हुए। इस दौरान माननीय सतीश कुमार खाखा, एसडीएम प्रमोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, नायब तहसीलदार राहुल केशरी राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्य अखंड यादव ,एस. के. पटेल, केदार यादव, विधाता कुशवाहा, श्रीमती कंचनलता कुशवाहा, जगत कुशवाहा, रामबस्त पटेल नेहा कुशवाहा, व अधिवक्ता / कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!