बलरामपुर

झारखण्ड पुलिस के साथ बॉडर मीटिंग पुलिस कार्यालय में सम्पन्न

बलरामपुर- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय पुलिस समन्वयक बैठक बॉडर मीटिंग के रूप में किया गया। जिसमे सीआरपीएफ के अधिकारी व पड़ोसी राज्य झारखंड के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बॉडर मीटिंग में सरगुजा रेंज आई जी अंकित गर्ग भी शामिल रहे। दअरसल छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आपसी सामंजस्य स्थापित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हो सके। इस दौरान सरगुजा आई जी ने कहा कि बलरामपुर जिला पूर्व में नक्सल प्रभावित जिला रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी राज्य की पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर नक्सली गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जानी है इस के लिए एक रण नीति तैयार की गई हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!