
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने बच्चों को बाहर खेलने तक भेजने से कतराने लगे हैं। ताजा घटनाओं ने क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पहली घटना वाड्रफनगर बस स्टैंड इलाके की है। यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में दुकान पर बैठी 5 वर्षीय बच्ची पर अचानक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के कान को बुरी तरह नोच डाला। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़े और किसी तरह उसे कुत्ते से बचाया। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसका उपचार जारी है।

इसी तरह दूसरी घटना नगर पंचायत क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई। घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। हमले में उसका बायां हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इन दोनों घटनाओं ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कुत्तों की संख्या अनियंत्रित होती जा रही है। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से समस्या विकराल होती जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर पंचायत से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही आवारा कुत्तों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।