

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटराही में अपनी सहेली के घर जा कर रात रुकी 17 वर्षीय सुनीता पिता विशुन राम निवासी पेंढारी की तबियत अचानक बिगड़ी और उसे रात को ही वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस सिविल अस्पताल पहुँची और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। वही परिजनों व लोगों से पूछताछ में पता चला कि विगत दो दिन पूर्व मृतिका स्कूल में ही उल्टियां कर रही थीं और अपनी सहेली के घर भी उल्टियां करने लगी जिसे देख कर घरवालो ने उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना पा कर परिजन वहाँ पहुचे और उसे अस्पताल ले आए लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया है और डॉक्टरों के पोस्टमार्टम में अभी कुछ भी नही कहा गया हैं डॉक्टर कई सैम्पल कलेक्ट कर जाँच के लिए बाहर भेजने की बात कही है। उन रिपोर्ट के आने पर ही मौत की असली वजह सामने आएगी।