बलरामपुरवाड्रफनगर

शिकारी खुद फस गया अपने जाल में हुई मौत वाड्रफनगर पुलिस चौकी का मामला।

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी की पुलिस को सूचना मीली की वाड्रफनगर के सरहदी जंगल मे जंगली जानवर का शिकार करने के दौरान विद्युत तरंग की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है। सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी सहित अन्य स्टाफ घटना पहुँचे। शव का पंचनामा पश्चात शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नगर के सिविल अस्पताल में भेजवाया।

       मामले में विवेचना अधिकारी ए एस आई राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि वाड्रफनगर के वार्ड नं. 15 से लगे जंगल में कुछ लोग जंगली जानवर का शिकार के उपदेश से दूर रात जंगल मे गए हुवे थे। इस बीच उनके सभी साथी घर लौट आए लेकिन उनमें से जितेन्द्र उर्फ़ मुन्ना घर नही लौटा जितेन्द्र के भाई को यह बताया गया कि वह जंगल में कही गुम हो गया है और ढूढ़ने पर भी नही मिला। उसके बाद गाँव वालों के साथ जितेन्द्र को ढूढ़ने के लिए निकले जिसपर घटना स्थल पहुँचे तो जितेन्द्र मृत अवस्था मे पढा हुआ था। प्रथम दृष्टया में ही यह प्रतीत हो रहा था कि मृतक की मृत्यु करेंट लगने से हुई हैं।

       फिलहाल वाड्रफनगर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले में कौन-कौन शामिल थे उनका पता लगा रहा है। और मौत होने की पूरी वजह तलाश रही हैं। पुलिस का कहना हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!