बलरामपुर – जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज का प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में होने से भाजपा खेमे में हलचल मचा गई, कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। पूर्व में कांग्रेस से विधायक रहे चिंतामणि अब भाजपा में लौट आए हैं लेकिन उनके दौरे से भाजपा खेमे में चर्चा का विषय बन गए।
कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर चिंतामणि महाराज नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में वापस लौट गए हैं। लौट गए का मतलब भाजपा को छोड़कर ही चिंतामणि कांग्रेस में गए थे।
आने वाले लोकसभा चुनाव को नजर अंदाज न करें तो टिकट की दौड़ में वे भी शामिल है। चिंतामणि महाराज के सामने जब सवाल रखा गया की टिकट नहीं मिली तो क्या वे फिर कांग्रेस में जाएंगे जिस पर उन्होंने कहा की वे वापस उस भूल को नही दोहराएंगे अब घर लौट आया हूँ सुकून घर में ही मिलता है। लेकिन विधानसभा क्षेत्र सामरी को छोड़कर अन्य विधानसभा में दौरा करने से अन्य दावेदारों व उनके समर्थकों में कोताहल मची हुई है।
वही चिंतामणि ने चुटकी लेते हुए कहा कि चिन्ता कांग्रेस में छोड़ कर आया हूँ और भाजपा में केवल मणि लेकर आया हूँ। लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर कहा कि संगठन जो निर्णय ले वह सर्वमान्य होगा।
चिंतामणि के आगमन पर भाजपा के कई कार्यकता उनसे मिलने वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचे।