बलरामपुररामानुजगंज

रामानुजगंज न्यू इरा पब्लिक स्कूल में यूफोरिया एक्स मनाकर की गई नए वर्ष की शुरुआत।

रामानुजगंज न्यू इरा पब्लिक स्कूल में यूफोरिया एक्स मनाकर की गई नए वर्ष की शुरुआत।

रामानुजगंज महामाया मंदिर और कन्हर नदी से लगे हुए चौरपहरी घाट पर स्थित न्यू इरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर मुख्य अतिथि रहे उनका स्वागत भारत माता की जय के जयघोष से की गई। उनके द्वारा दिये गये। आशीष वचनों ने दर्शकों का हृदय जीत लिया।

इसी बीच रामानुजगंज-बलरामपुर के जाबाज़ पुलिस अधिकारियों, साइबर एक्सपर्ट, थाना प्रभारी को शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। ये वही जाबाज़ पुलिस है जिन्होंने दिनदहाड़े हुई डकैती के डकैतों को कुछ ही दिनों के भीतर पकड़कर रामानुजगंज के लोगों का भरोसा जीता है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र ठाकुर, विवेकानंद श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें फ्यूजन, माइम एक्ट (थर्ड जेंडर यानी किन्नर) जिसकी व्याख्या प्रीतिका इक्का के द्वारा की गई, गुरु-शिष्य पर बने थीम डांस, छह से भी ज्यादा राज्यों के लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के द्वारा 40 से भी ज्यादा शानदार प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के लगभग 600 बच्चों ने प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक ने अंतिम समय तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।


मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा उत्कृष्ट के लिए तत्पर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए, अंत में उन्होंने अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुरली मनोहर शर्मा के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें उन्होंने विद्यालय के शिक्षा स्तर को ऊँचाई तक ले जाने की बाते कही। अंत में स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा डायरेक्टर ज्योति गुप्ता और मंच संचालन बारंबरी माही गुप्ता, समग्र शैक्षणिक समन्वयक अजय जारवाल, शुभ गुप्ता, काव्य कौशल, अनुश्री पॉल, आर्यवीर सिंह, स्वाति साहू, स्मृति साहू, पारूल सिंह ,एवं वरदान केसरी द्वारा की गया। न्यू इरा पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में अनिल कुमार, उमेश कुशवाह,राजू कुमार, चंदन कुमार, एजाज अहमद , सतीश प्रसाद, असीमा विश्वास, प्रिया दुबे, मैग्डलीन लकरा, प्रतिभा गोलदार, रागिनी गौड, आकृति, स्वीटी पॉल, लक्छमेन पाण्डेय, अंजना, अर्चना, बद्रीनाथ, पंकज, प्रणव भास्कर, रोहित एवं सहायक कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया।

Related Articles

error: Content is protected !!