बलरामपुर – पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। कुछ दोनों पहले जिले के सरहदी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप संचालको के द्वारा शिकायत की गई थी की कुछ तस्कर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से पेट्रोल डीजल का भंडार कर क्षेत्र में पेट्रोल पंप सस्ते दामों पर लोगों को डीजल पेट्रोल उपलब्ध करा रही है। जिससे का पेट्रोल पंप घाटे में चल रहा है कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट पूरा नहीं हो रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकियों को इनकी धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था।
जिसके फल स्वरूप दो आरोपी भारी मात्रा में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल परिवहन करते पकड़े गए मामले का खुलासा करते हुए वाड्रफनगर एस.डी.ओ.पी. अभिषेक झा ने बताया कि एम.व्ही. एक्ट के कार्यवाही के दौरान त्रिशुली बार्डर पर उत्तर प्रदेश की और से एक सफेद रंग की पिकप वाहन यूपी 64 ए.टी. 0014 आता दिखा जिसे रोक कर पिकम वाहन चालक से नाम पता पूछे जो अपना नाम हसियत अंसारी पिता ईस्लाम अंसारी सा० आनंदपुर थाना रामचंद्रपुर व मो० सफिक पिता स्व० मो सदिक सा० डिण्डो थाना त्रिकुण्डा का होना बताये। जिनसे परिवहन के बारे में पूछने पर गोल-मोल जवाब देने लगे, शक होने पर वाहन को चेक किया गया तो वाहन में 10 ड्रम में 2000 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल किमती 206240 रूपये का होना पाया गया। जिनसे ज्वलनशील पदार्थ डीजल पेट्रोल परिवहन करने के संबंध में वैद्य लायसेंस माँगा गया।
लेकिन इनके द्वारा कोई भी दस्तावेज नही होना बताया। जिसे पुलिस ने लिखित में लिया। उक्त पेट्रोल डीजल को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाकर उच्च दाम पर बिकी करना बताये। वही मौके से वाहन सहित पेट्रोल डीजल को जप्त कर पुलिस अपने कब्जे में लिया। और आरोपियों को धारा 285 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3. 7(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से न्यायिक रिमांड तैयार कर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्र.आर निर्मल कुम्हार आर. कृष्णा मरकाम, राकेश तिवारी, बुद्धिमान सिंह, जनेवधारी पोर्ते. सस्तु राम का सक्रिय योगदान रहा है।