अवैध रेत उत्खनन कर रहे चार ट्रेक्टर पर राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
बलरामपुर – जिले के रामानुजगंज से हो कर गुजरने वाली नदी पर रेत की अवैध उत्खनन कर रहे 4 ट्रेक्टर पर राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त कारवाही।
दरअसल जिले में अवैध रेत उत्खनन के मामले आए दिन सुनने को मिलता रहता है पर कार्यवाही के लिए शासकीय अमल कम पड़ जाते है। यही वजह है कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन के कारोबार बढ़ता जा रहा है। लोगो को लगता हैं कि नदी से रेत निकाल लिया तो किसी को क्या फ़र्क पड़ता हैं। ऐसा कोई दिन नही रहता है जब रेत माफिया अपने गोरख धंधे को अंजाम नही देते होंगे। रेत माफिया सारे नियम कानून को तक पर रख मनमानी करने पर उतारू रहते है।
इस समय पूरे देश मे NGT के तहत नदियों में रेत उत्खनन पर रोक लागू है, इस के बावजूद रेत उत्खनन नही रुक रहा है। लोग- बाग सीधे नदियों में बड़े छोटे वाहन उत्तर कर अवैध रेत निकाल रहे है। वही जब संयुत कार्यवाह होने लगी तो रामानुजगंज में हड़कम्प मच गई यहां के नायब तहसीलदार परमानंद कौशिक एवं माइनिंग विभाग ने चार ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की जा रही हैं।