बलरामपुर

गर्मजोशी से स्वागत रामविचार नेताम का विधानसभा से रामानुगंज में. .

बलरामपुर.रामानुजगंज विधानसभा से भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद आज भाजपा नेता रामविचार नेताम पहली बार जिले में पहुंचे..और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया.. आते ही वर्तमान विधायक बृहस्पति सिंह पर भी रामविचार ने बयान दिए हैं और कहा विधायक के काम का स्वाद जनता ने चख लिया है और उनके काम का खामियाजा भुगत चुके हैं।

विओ01..दरअसल सरगुजा संभाग की हाई प्रोफाईल सीट रामानुजगंज विधानसभा पर भाजपा ने कद्दावर नेता रामविचार नेताम को उतारा है..प्रत्यासी बनने के बाद रामविचार पहली बार अपने जिले में पहुंचे और जगह जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया..ढोल बाजे की ताल पर कार्यकर्ता नाजते गाते नजर आए.. रामविचार नेताम ने कहा भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व ने में जो भरोसा मुझ पर जताया है वह भरोसा मैं कायम रखूंगा और जनता का विश्वास हम जीतेंगे..विधायक कुछ भी प्रयास कर ले यहां की जनता ही यह चुनाव जीतेगी.. रामानुजगंज विधानसभा का चुनाव दिलचस्प इसलिए भी है क्योंकि वर्तमान कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने साल 2013 में रामविचार को करीब 11हजार वोट से हराया था और में इस संदर्भ में रामविचार ने बयान देते हुए कहा विधायक के काम का स्वाद जनता ने चख लिया है और उनके काम का खामियाजा भुगत चुके हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!