बलरामपुरवाड्रफनगर

लोहे के एंगल लोड ट्रक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा , चालक व परिचालक की मौत..

बलरामपुर – जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलीडूमर घाटी पर प्रातः अंबिकापुर की ओर से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही ट्रक क्रमांक UP64 AT 8600 दुर्घटना ग्रस्त हो गया चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गयी। बसन्तपुर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटना ग्रस्त ट्रक एंगल से लदा हुआ था। लोहे की एंगल से ट्रक का केबिन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और परिचालक बुरी तरीके से दब गए और दोनो की मौत हो गयी। बसन्तपुर पुलिस तत्काल हाइड्रा की मदद से ट्रक की एंगल में दबे हुए मृत ड्राइवर और हेल्पर को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया। चालक राजेंद्र यादव पिता रामकेस यादव 33 वर्ष निवासी बारी महेबा थाना करमा सोनभद्र और परिचालक अंकित विश्वकर्मा पिता रामविलास विश्वकर्मा 22 वर्ष निवासी आरंगी थाना शाहगंज सोनभद्र का बताया जा रहा है।

Related Articles

error: Content is protected !!