बलरामपुर – वन भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने को लेकर सैकड़ो की संख्या में वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओदारी के ग्रामीण शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि पड़ोस के ग्रामीणों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ग्रामीण ओदारी और कुछ ग्रामीण ढिडिया के हैं। जो की वन भूमि पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं, उसे पर रोक लगाई जाए। लोगो के जबरन कब्जा करने के कारण उन्हें अपने मवेशी चराने से लेकर वनों से जो लाभ मिल रहा है उसके लिए रास्ता बंद होने की स्थिति निर्मित कर दिए गए हैं।
ग्रामीणों को महुआ से लेकर वनों में मवेशियों को चराने के लिए स्थान नहीं बचा है। हम सभी ग्रामीण चाहते हैं कि अवैध अतिक्रमण से वन भूमि को मुक्त कराया जाए ताकि हम सभी को इसका लाभ मील और वनों से हम मवेशी चलने से लेकर वनस्पति एकत्रित कर सके। इस मांगों को लेकर ग्रामीण वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के रेंज कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने ज्ञापन सोपा है। वहीं वन कर्मियों का कहना है कि जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस समस्या का निदान किया जाएगा।