जिला स्तरीय आयुष मेला एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में 772 लोगों का उपचार कर निःशुल्क दवाओं का किया गया वितरण
बलरामपुर – जिला मुख्यालय बलरामपुर के साप्ताहिक बाजार में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 772 लोगों का उपचार कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
शिविर में आयुष चिकित्सकों ने प्रदर्शनी में लगाये गये छायाचित्रों तथा औषधियों के बारे में उपस्थित अतिथियों एवं आमनागरिकों को विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सको ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा उपचार की प्रक्रिया के संबंध में लोगों के प्रश्नों का जवाब भी दिया। आयुर्वेद के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिविर में नाड़ी संवेदन यंत्र द्वारा वात रोगों के उपचार की विधि बताई गई तथा लोगों को उपचारित भी किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का स्टॉल लगा कर के शुगर, बीपी जांच, नाक-कान, गला रोग उपचार, नेत्र रोग उपचार के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी दी गई। आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहभागिता से कार्यक्रम का समापन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बलरामपुर उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरिक रिपुजीत सिंह, संजीव गुप्ता, गोपाल मिश्रा, रतन सिंह, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के स्वास्थ्य अमला सहित आमजन उपस्थित थे।