बलरामपुरवाड्रफनगर

उत्तरप्रदेश जा रही कन्टेनर पर तहसीलदार ने की कार्यवाही धान भूसी पर रोक के बावजूद कर रहा था परिवहन।

बलरामपुर – जिले के धनवार बॉडर पर अवैध परिवहन के राज तब खुल गए जब तहसीलदार ने कन्टेनर चालक से दस्तावेज मांगे। बिना किसी दस्तावेज के कन्टेनर में माल लोड कर कन्टेनर वाहन उत्तरप्रदेश जा रहा था। अब जरा सोचिए कि भारी भरकम कन्टेनरों में क्या-क्या छुपा कर जाता होगा। कई थाना चौकी बगैर दस्तावेज के पार हो जाते है ऐ कन्टेनर। इस बात की पुष्टि तब हो जाती हैं जब तहसीलदार की ओर से यह जानकारी प्राप्त हुई कि दस्तावेज के अभाव में धान भूसी भरा वाहन जब्तकिया गया है।

28 मई 2023 विगत दिवस वाड्रफनगर में धनवार बॉर्डर पर  उत्तर प्रदेश की ओर जा रही धान की भूसी भरे ट्रक क्रमांक  HR 38 AE 3044

को आवश्यक दस्तावेज के अभाव में 90 क्विंटल धान की भूसी के साथ जप्त किया गया । एस.डी.एम शशि चौधरी के निर्देश पर तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा यह कार्यवाही करते हुए मामले को बसंतपुर थाना को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।

      अब आपको यह भी जानकारी दे दे कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह 5 वाहनों पर कार्यवाही की गई थी जो कि पूर्व के तहसीलदार ने की थी। अन्य विभाग की संलिप्तता यह स्पष्ट होती हैं। जब कि मंडी समिति की यहाँ अपनी नीति चलती हैं, उस नीति में धनवार कृषि उपज मंडी जाँच नाका अवैध वसूली के लिए बना है यहाँ पर मंडी के कर्मचारी पदस्त नही है फिरभी मंडी शुल्क लगता है और बिना रसीद के बाहरी व्यक्ति मंडी के कर्मचारी बन कर यह काम करते हैं

Related Articles

error: Content is protected !!