छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

PWD सड़क के गड्ढे में उछली कार,घायलो को राहगीरों ने पहुँचाई मदद इलाज जारी

वाड्रफनगर -मध्यप्रदेश अनूपपुर के राजनगर से अपने पैतृक घर उत्तरप्रदेश चन्दौली के सुल्तानपुर जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस कार में एक बुजुर्ग दम्पति अपने पुत्र, बहु, दो मासूम बच्चे व पुत्री सवार थे। हादसे में चार लोग घायल हो गया है, बाकी को एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। बहु व छोटे नाती बल – बल बचे हैं।

दरअसल राजनगर निवासी सोवर्धन पिता स्व. लालजी पाण्डे उम्र 57 वर्ष अपनी पत्नी मनीषा पण्डे के साथ पुत्र विकास पाण्डे, पुत्रवधू काजल व उनके दो बच्चे एवं पुत्री रिंकी के साथ राजनगर से डस्टर कार से पैतृक घर सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान वाड्रफनगर से महज तीन किलोमीटर दूर अजगरा नाले घाट के ऊपर चातर घुटरा के पास घाट उतारते ही PWD की सड़क दबे होने के कारण कार आ नियंत्रित हो गई और तीन गुलाटी खाते हुवे गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने आगे बताया कि हादसे को देख राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। और पुलिस को सुचना दी गई साथ ही उन्हें वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका ईलाज जारी है।

PWD की भूमिका

हादसे की गम्भीरता को देखे तो वाड्रफनगर PWD के तमाम कर्मचारी यह जानते हैं कि वहाँ सड़क दबी हुई हैं। कई हादसे हो गए हैं, PWD में रोजाना विभागीय मजदूर लगे हुए रहते है और मेंटनेंस का कार्य करते रहते। इसके बावजूद हादसों का कारण यही सड़क के गड्ढे क्यो बनते हैं। 

अच्छी सड़क पर मरम्मत का कार्य खराब सड़क पर नजरअंदाज। दरअसल वाड्रफनगर PWD के अधिकारी को अपने परिसर के दिवलो पर दाग धब्बे नजर आ जाते है हादसों का कारण बन रहे, सड़क के गड्ढे नजर नहीं आते हैं। जिस जगह बपर दबी हुई सड़क के कारण कई हादसे हो गए हैं उस जगह पर सांकेतिक रूप से सड़क पर चिन्हांकित निशान लगाना भी जरूरी नही समझ। इसी नगर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर मोरन पुल से खरहरा पुल के आगे तकरीबन 5 किलोमीटर तक अच्छी सड़क में नवीन डामरीकरण कर दिया गया जबकि इस बीच भैसा मुण्डा के पास महज एक किलोमीटर की सड़क खराब थी। इस तरह वाड्रफनगर PWD के अधिकारियों का नजरिया हैं। आज के इस हादसे में अगर किसी की जान भी चली जाती तो PWD के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Related Articles

error: Content is protected !!