बलरामपुर

कलेक्टर ने सघन दौरा कर गिरदावरी कार्यों का लिया जायजा


त्रुटि रहित गिरदावरी करने के दिये निर्देश

बलरामपुर – कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने इस दौरान फसलों की गिरदावरी कार्यों का परीक्षण करते हुए जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत अलखडीहा, बरदर, भैंसामुंडा, जैसे विभिन्न गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने फसलों की वस्तु स्थिति का जायजा लेने मेड़ों के रास्तों पर पैदल चलते हुए स्वयं खेतों के बीच पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकॉर्ड का फसल के साथ मिलान किया तथा सबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रकबे में लगाए गए फसल का सही जानकारी ऑनलाइन प्रविष्टि प्राथमिकता से दर्ज करें।
कलेक्टर एक्का ने गिरदावरी कार्य की जमीनी हकीकत का निरीक्षण करते हुए कहा कि गिरदावरी कार्य में शुद्धता दिखाते हुए शत-प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी करें। समय से ऑनलाइन एन्ट्री करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी गांव-गांव में जाकर गिरदावरी कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन अधिकार पट्टे की भी जानकारी ली। तत्पश्चात आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. बरदर में पहुंच प्रबंधक कक्ष, गोदाम एवं अन्य कक्ष का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी पंजीयन के संबंध में जानकारी लेते हुए पिछले वर्ष में हुई धान खरीदी के संबंध में पूछा तथा समय-सीमा में किसानों का पंजीयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट व सुपर कंपोस्ट का उत्पादन और विक्रय की भी जानकारी ली। उन्होंने राजस्व सबंधित प्रकरणों जैसे फौती, अविवादित नामंतरण को भी समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अपने कार्यों में गंभीरता दिखाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर तहसीलदार सुश्री रौशनी तिर्की, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित क्षेत्र के आमनागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!