वाड्रफनगर

बुनियादी साक्षरता के साथ संख्याज्ञन को लेकर 4 दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण

वाड्रफनगर – विकास खंड स्तरीय FLN प्रशिक्षण दिनांक 10 जून 2024 से 13.जून 2024 तक 4 दिवसीय विकासखंड स्तरीय FLN (बुनियादी साक्षरता और संख्यज्ञान) नवा जतन प्रशिक्षण प्राथमिक शाला के शिक्षकों के लिए BEO श्री रोहित जायसवाल एवं BRC श्री गजेन्द्र दुबे जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण में कुल 207 शिक्षकों ने FLN प्रशिक्षण प्राप्त किए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
BEO रोहित जायसवाल के द्वारा शिक्षकों को अपने शाला में छात्र छात्राओं के लिए बेहतर और सकारात्मक वातावरण निर्माण करने हेतु निर्देश दिया गया।
BRC गजेंद्र दुबे के द्वारा FLN के लक्ष्य और उद्देश्यों पर शिक्षकों से चर्चा करते हुए 100 प्रतिशत अधिगम आधारित पठन पाठन हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम वाड्रफनगर ब्लॉक में तीन जोन में कराया जा रहा है पूर्वी जोन इंजानी, मध्य जोन वाड्रफनगर और पश्चिमी जोन रघुनाथनगर प्रशिक्षक दल में श्याम सिंह उइके,मुकेश कश्यप,संजय पांडे,सुदामा कुशवाहा,परमानंद पटेल,आनंद जायसवाल,बागर सिंह,प्रकाश चंद पटेल,जगमोहन कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!