
वाड्रफनगर – देर शाम तकरीबन 7 बजे जब अंधेरा हुवा और चाँद, तारे आसमान में नजर आने लगे। एक अद्भुत नजारे देख लोगों में कोतहल का विषय बन गया। दरअसल चाँद के ठीक नीचे टिमटिमाता हुवा तारा देख लोगों के बीच चर्चा का एक विषय बन गया, कई लोगो ने कहा कि मैं पहली बार अर्ध चन्द्रमा के ठीक नीचे तारे को देखा है तो कई लोग चाँद की तस्वीर मोबाइल में कैद करने की कोशिश करने लगे। हालांकि एक घण्टे बाद चाँद ओझल हो गया, लेकिन चर्चा तो अभी भी चल रहा है। इस नजारे की जानकारी पाने के लिये लोग गूगल का भी सहारा ले रहे थे। लेकिन आज जिस दौरान यह नजारा दिखाई दे रहा था उस दौरान गूगल से भी लोगो को कोई सन्तुष्टि नहीं मिली।

