सपनो को हकीकत का रंग दे कर अपने गाँव समाज व जिले का रोशन कर दिया विजय ने..
बलरामपुर – जिले के छोटे से गाँव नवगई से विजय कुमार सिंह पिता बीर बहादुर सिंह हैं। जोकि पिता रिटायर्ड UDC जल संसाधन विभाग, के हैं, और घर का माहौल शिक्षा के क्षेत्र में शुरू से बना हुआ था, और विजय भी सपने बुने व अपनी इच्छा को प्रबल कर सपने को साकार किया। लोक सेवा आयोग का सपना पूरा कर लिया एवं विजय छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग में सहायक सुपरिटेंडेंट (भू-अभिलेख) के पद पर चयनित हुआ हैं।
जिले के वाड्रफनगर ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम नवगई तहसील रघुनाथनगर जहाँ आज भी बस नही जाती हैं, पर पिता के शिक्षित होने की वजह से विजय के घर मे भी शिक्षा के प्रति जागरूक रहे और नतीजा यह रहा कि लोक सेवा आयोग जैसे कठिन परिश्रम से प्राप्त होने वाले पद पर अब असिन होंगे।
विजय कुमार सिंह के सफलता से पूरा गाँव तो खुश हैं। साथ ही उसके घर परिवार के लोगो को भी खूब बधाइयाँ दी जा रही हैं। फिलहाल विजय अपने गाँव व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर मार्ग दर्शक होंगे।