वाड्रफनगर – नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्र. 7 में कुछ माह पहले नवीन सी सी रोड का निर्माण किया गया हैं और उस ओर निवास करने वाले लोग बेहद खुश थे कि इस बरसात में उन्हें कोई दिकत नही होगी लेकिन उन्हें क्या पता था कि बरसात आते ही उन्हें पुरानी वाली पगडण्डी भी नसीब नहीं होगी।
दरअसल उनकी खुशियों में पानी फिर गया और बची – खुची कसर प्रशासन के बेपरवाह सिस्टम ने पूरी कर दी हैं।
ख़बर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 6267285500
हुवाँ क्या अब आगे की कहानी सुनिए कुछ माह पहले जो सी सी रोड बना उसपर बरसात आते ही एक विशाल काय साल वृक्ष गिर पड़ा और रास्ते को इस कदर बंद कर दिया कि लोगो को आने जाने के लिए पगडंडी भी नही बची वही। इस मामले में वार्ड क्र. 6 के पार्षद विद्याचरण टेकाम ने नगर पंचायत व वन विभाग दोनों को सूचना दी लेकिन कई हप्ते बित जाने के बाद भी धरासाई वृक्ष नही हटाया गया।
इस मामले में नगर पंचायत सी एम ओ अमल दिप मिंज ने बताया कि पेड़ हर होने के कारण हम उसे नही काट सकते हमारे पास काटने की मसीन तो हैं पर हरे पेड़ वन विभाग ही काट सकता है।
इधर वन विभाग के रेंज अधिकारी रामनरायन राम ने कहा कि लेबर नही मिल रहे है इस लिए उसे हटाया नही जा सका है लेबर मिलते ही हटा लिया जाएगा।
अब हम आपको यह बताते हैं कि हमने बेपरवाह सिस्टम क्यो कहा, नगर पंचायत के पास सुविधा है लेबर भी हैं पर परमिशन नही है। इधर वन विभाग के पास परमिशन की आवश्यकता नहीं उनकी सम्पति है पर लेबर नही। अगर वन विभाग व नगर पंचायत के अधिकारी एक दूसरे से बात करते व सहयोग करते तो हमे सिस्टम पर सवालिया निशान नहीं लगाने पड़ते।
अब देखना यह कि खबर के बाद भी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होती हैं या नही ।