सावधान रहिए, बलरामपुर जिले के सभी नदी नाले उफ़ान पर हैं..
वाड्रफनगर – बलरामपुर जिले एवं आसपास के जिले व पड़ोसी राज्य में बीते 24 घण्टे से बारिश हो रही हैं और जिले सहित अन्य जिले व राज्य की नदी नाले उफ़ान पर हैं।
इन क्षेत्र के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगो के घरों में पानी घुस रहा हैं।
वही जिला मुख्यालय से वाड्रफनगर ब्लाक मुख्यालय का सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दरअसल बलरामपुर जाने के लिए रामानुजगंज मार्ग से जाते हैं वही रास्ते मे सेंदुर नदी पड़ती है जो कि पुल के ऊपर से पानी जा रहा है। जिसके कारण यात्री पुल के दोनों ओर खड़े हैं।
इधर वाड्रफनगर से अम्बिकापुर जाने वाले मार्ग में मोरन नदी भी उफ़ान पर हैं और पुल को बाढ़ का पानी छूने ही वाली हैं वह भी पुल के करीब लगभग तीन फीट नीचे चल रहा है।
इसी मार्ग पर खरहरा नाले का भी मंजर वैसा ही है इसके तट पर जहाँ खरहरा और मोरन नदी का संगम होता हैं वहाँ स्थित शिव मंदिर भी डूब चुका है। इस खुले मंदिर में शिवलिंग के ऊपर से पानी जा रहा है।
वाड्रफनगर से बनारस जाने पर इरिया नदी भी अपने पूरे शबाब पर हैं यहाँ भी मोरन नदी जैसा हाल है।
बाढ़ के बहाव को देखने लोगो का हुजूम उमड़ रहा है।
यदि आपक यात्रा कर रहे हैं इन रास्तों पर तो सावधान रहें, नदी नालों को पार करते समय पानी की स्थिति देख ले हो सके तो इस समय यात्रा न करें।