बलरामपुर

जान की परवाह किए बिना वनकर्मी देर रात तस्करों का निहत्था कर रहे हैं पीछा.

 बलरामपुर – बलरामपुर के जंगलों पर उत्तर प्रदेश के तस्करों की नजर। वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के वनकर्मियों की उड़ी है नींद। जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर वनकर्मी रात के 2:00 बजे लकड़ी तस्करी कर रहे पिकअप वाहन का पीछा करते नजर आए। तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की फिल्मी अंदाज में पिकअप वाहन को भागते इस वीडियो में देखा जा । वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर तस्करों का पीछा करते हुए पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश जा पहुंचे। 

   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के वन कर्मचारी रात्रि ग्रस्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें लकड़ी की तस्करी कर रहे एक पिकअप वाहन की सूचना मिली। तत्काल उसे वाहन की तलाश करते हुए उसके पीछे पहुंच गए, लेकिन तस्करों को इस बात की भनक लग गई और फिल्मी अंदाज में पिकअप वाहन को भागते हुए छत्तीसगढ़ सीमा से बाहर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए फिर भी वन कर्मी उनके पीछे लग रहे।

   अंततः तस्कर वन कर्मियों को चकमा देने में नाकाम होता देख पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गए। जिसे वन कर्मी अपने कब्जे में लेते हुए उसे छत्तीसगढ़ अपने परिक्षेत्र लाने की तैयारी में जुटे हुए थे, इस दौरान उत्तर प्रदेश की वनकर्मी वहां आ पहुंचे और दोनों के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बन पाई। और उसे उत्तर प्रदेश के वनकर्मी अपने राज्य में होने की वजह से अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल दोनों राज्यों के वनकर्मी कार्यवाही को लेकर अपनी अपनी दलीलें दे रहे हैं फिलहाल क्या कार्रवाई हुई इस बात की पुष्टि या कोई खबर नहीं मिली है।

Related Articles

error: Content is protected !!