छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

पैसा डबल करने के चक्कर में फसे ग्रामीण जमापूंजी लगा दिए तो साइड हुआ बन्द…

बलरामपुर – वाड्रफनगर विकास खण्ड के चलगली थाना क्षेत्र में ग्रामीण करोड़ो रुपए के ठगी का शिकार हुये हैं, ANTOFAGASTA नामक ऐप के माध्यम से लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी की गई है। ग्रामीणों के अनुसार 30 गांव के लोगों से लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी की गईं है।

      जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में इस इस ऐप के माध्यम से ठगे गये हैं , कुछ स्थानीय एजेंटों ने ग्रामीण क्षेत्र में घुम घुम कर इस ऐप का प्रचार प्रसार किया था और लोगों को पैसा इन्वेस्टमेंट का आफर दिया था।

       ग्रामीणों ने लालच में आकर प्रधानमंत्री आवास योजना का और धान की फसल गिरवी रख कर पैसा गंवाया है ।10 दिन पहले कंपनी ने अपनी वेबसाइट को ही बंद कर दिया है मामले में 50 से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों ने चलगली थाने में  शिकायत की है, फिलहाल पुलिस  ऐप का प्रचार करने वाले एजेंटों से पूछताछ में  जुटी हुई है।

Related Articles

error: Content is protected !!