वाड्रफनगर – नगर से लगे हुवे खरहरा नदी में पिकनिक मनाने के दौरान एक नव युवक की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक वाड्रफनगर में रह कर मजदूरी का काम करता था। और जिनके यहाँ काम करता था उनके साथ पिकनिक पर गया हुआ था इस बीच वह अपने दो साथियों के साथ नदी में ऊपर की ओर नहाने चला गया। हादसे के दौरान जो साथी उसके साथ थे उन्होंने बताया कि उस दौरान उसको मिर्गी जैसे दौरे पड़ने लगे और वह नदी में जा गिरा जिससे वह पानी मे डूब गया। मृतक का नाम राजेश पिता मनसाय निवासी खोतोमहुवा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है।