बलरामपुरवाड्रफनगर

मां पर भी नशेड़ी ने तरस नहीं खाया , जिसने जन्म दिया उसी की ले ली जान

बलरामपुर – जिसने दुनिया मे लाया उसको ही दुनिया छोड़ा दिया। धूप में अपना खून जला कर दूध पिलाया और एक बुलंद शरीर का मालिक बना दिया उसको कलयुगी पुत्र के मौत की नींद सुला दिया।

     मानवता व ममता की बेरहम हत्या बलरामपुर जिले के थाना चलगली क्षेत्र से निकल कर सामने आई हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम गिरवरगंज निवासी मृतिका तिलकमनिया पति स्व ठाकुर सोन्हा उम्र 65 वर्ष को उसके ही पुत्र ने शराब के नशे में इस कदर पीट की इलाज के दौरान बदनसीब माँ की मौत हो गई।

          जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो मृतिका के परिवार जनों से पूछताछ की गई। जिसपर परिवार जनों ने 23 जून को 4 से 5 बजे शाम के करीब सुरेन्द्र सोन्हा नशे के हालत में अपनी मां तिलकमनिया को लात मुक्का से मारपीट किया था। जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर ले गये थे जहां ईलाज दौरान दिनांक 24.जून को तिलकमनिया का मृत्यु हो गया। 

      कई कथनों के बाद पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को उसे घर से ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और हत्या के मामले में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया

Related Articles

error: Content is protected !!