


बलरामपुर– प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटी पहुचे और यहाँ के प्राथमिक शाला में बीते दिनों तीन छात्राओ को करेंट लगी थी और एक छात्रा की मौत हो गई, दो छात्राओं को गम्भीर स्थिति में सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया जहाँ पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।

मंत्री प्रेमसाय सिंह सर्व प्रथम वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में पहुँचे जहाँ पर स्वस्थ लाभ ले रही बच्चियों से मिले और डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जाना वही डॉक्टरों को अच्छी तरह देखभाल करने को कहा ।

इसके साथ ही मृतक छात्रा के परिजनों को पांच लाख रुपये एवं घायल छात्राओ के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी।