बलरामपुर – रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर दर्जनों गौ वंश की झुंड बूचड़खाने लेजा रहे थे जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण एकत्र होकर मवेशियों को घेरा ग्रामीणों की भीड़ देख मवेशी तस्कर मवेशी चोर हुए फरार।
दरअसल बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुन्दी के लोगों को अपने गांव के सरहद से जंगल के रास्ते कई दर्जन मवेशियों का झुंड जाने की खबर देर शाम लगी। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और इतने सारे मवेशियों को बूचड़खाना ले जाते देख ग्रामीण जंगल के सरहद किनारे पहुंचे और घेराबंदी कर मवेशियों को रोका। ग्रामीणों की भीड़ देख मवेशी तस्कर तत्काल हो गया फरार। वही ग्रामीणों ने मवेशी तस्करों से तकरीबन 80 गौ वंश को छुड़ाया है वही पूरी घटना की जानकारी बसंतपुर थाने को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच और सभी गोवंश ओं को अपने सुपुर्द लिया और उन्हें बलरामपुर जिले के आरागाही गौशाला में सभी को भेज दिया गया।