बलरामपुररामानुजगंजवाड्रफनगर
देश प्रदेश के साथ बलरामपुर में भी धूमधाम से माना छठ
बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर और रामनुजगंज में छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। वाड्रफनगर में खरहरा नदी के संगम तट पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर रात छठ घाट पर बिताई, जबकि अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हवन पूजन भी किया गया।
रामनुजगंज के कन्हार नदी पर छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोग एकत्रित होकर इस पर्व को मिलकर मनाते दिखे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी उपस्थित रहे। नेताम ने कन्हार नदी को गंगा घाट की तरह बताते हुए छठ पर्व को कठिन उपासना का व्रत कहा, जबकि चिंतामणि महाराज ने इसे सनातन धर्म के अनूठे व्रतों में से एक बताया।