वाड्रफनगर – देर रात वन परीक्षेत्र वाड्रफनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंडारी के बसरिया पारा में हाथियों का झुंड पहुंच गया और वृद्ध पण्डों दम्पति के झोपड़ी में हमला कर दिया व झोपड़ी में रखे धान, बजड़ी व महुवा को खाते हुवे झोपड़ी को तहस -नहस कर दिया। सुबह वन अमल मौक़े पर पहुंची और कागजी कार्यवाही करते हुए, नुकसान का जायजा लिया लेकिन जो वृद्ध पण्डो दम्पति बरातू हैं जिसकी उम्र तकरीबन 60 वर्ष होगा वह अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चों से अलग इसी झोपड़ी में रह कर गुजर – बसर करते थे जोकि हाथियों के द्वारा तहस नहस कर दिया गया उस पर वन अमले ने किसी प्रकार का कोई तत्कालिक सहायता राशि नही दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वे हाथियों की वजह से रतजगा करने को मजबूर हैं, बिते कई दिनों से हाथियों का दल गाँव में आ रहा है ऊपर से मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। इधर बिजली विभाग भी उनके प्रति उदासीन रवैया अपनाय हुवे हैं, कई दिनों से इस ओर बिजली की सप्लाई बंद हैं बिजली विभाग कर्मी पहुचे तो थे पर उनकी समस्या का निदान नही कर सके। खराब मौसम और बिजली गुल होने के कारण लोगो को हाथियों का डर दो गुना बढ़ा देता है।