तेज रफ्तार कार ने 4 वर्ष की मासूम की जान कार में सवार लोग जा रहे थे देवी दर्शन को घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी व कार को ली अपने कब्जे में

वाड्रफनगर – तेज रफ्तार कार ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे की लिए जान घटनास्थल पर बच्चे की दर्दनाक मौत घटनास्थल से वाहन चालक हुआ फरार। घेराबंदी कर पुलिस ने कार चालक और कार को लिया कब्जे में
दरअसल बलरामपुर जिले के त्रिकुण्डा थान क्षेत्र के मोरनिया चौक नवाडीह में सुबह तकरीबन 6 बजे सेशमन यादव का 4 वर्षीय मासूम पुत्र विवेक यादव सड़क पर शौच कर घर लौट रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार मारुति JH 01 DP 5692 कार वहाँ पहुची व मासूम को अपनी चपेट में लेलिया जिससे मासूम की दर्दनाक मौत धटना स्थल पर ही हो गया। धटना स्थल के फौरन बाद कार सवार व चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। धटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर समस्त थाना चौकी में नाकाबंदी कराई गई।

घेराबंदी से कार चालक व कार आए पुलिस की पकड़ में
समस्त थाना चौकी में नाके बन्दी से पुलिस को सफलता मिली पुलिस ने बताया कि कार सवार धटना के बाद कार सहित फरार हो गए थे समस्त थाना चौकी में नाकेबंदी के बाद कार चालक व कार रघुनाथनगर थाने में पकड़ी गई। कार सवार झारखंड से सुरजपुर के कुदरगढ़ देवी दर्शन के लिए जा रहे थे इसी दौरान 6 बजे यह हादसा हुआ जिसमें विवेक यादव की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
