बलरामपुररामचंद्रपुर

हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, अपराधियों में अब होगा ख़ौफ़।

बलरामपुर – जिले के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी जेल भेजा था। वही निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी ईबरार अंसारी के अवैध कब्जे वाले मकान पर वन विभाग के साथ पुलिस ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई हैं। और मुख्य आरोपी के मकान को जमीन दोष कर दिया गया। इस कार्यवाही से पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में भी अब पुलिस का खौफ व्याप्त होगा।

   दरसल जिले के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवाडामर जंगल के समीप 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या करने का जो मामला था उसमे जिले के पुलिस ने मामले की सुलझाते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपियों के द्वारा युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि मुख्य आरोपी अशरफ अंसारी की पत्नी से मृतक युवक लंबे समय से बात करता आ रहा था। जिस बात की जानकारी आरोपी को थी। जिससे आरोपी नाराज था और उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। जहां उसने दो साथियों को फिरौती की रकम देने का आश्वासन देकर हत्या कारित करने की रणनीति तय की गई थी। जहां शादी समारोह रेवतीपुर में पहुंचे मृतक के साथ सभी आरोपी सुबह से लेकर शाम तक शामिल रहे और देर शाम जब मृतक अपने घर जाने के लिए निकला था तभी आरोपी भी उसके साथ घर जाने के लिए रवाना हुए। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवा डामर जंगल के समीप पहुंचने के पश्चात आरोपियों ने पहले मृतक को रोक कर उसके साथ मारपीट की और घायल अवस्था में उसे गड्ढे में ले जा कर गले में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी । वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना में पुलिस के द्वारा गंभीरता से छानबीन करने के पश्चात आरोपियों की घर की तलाशी ली गई जहां आरोपी के घर में खून से सने कपड़ा पाया गया जिसके बाद आरोपियों की खोज भी शुरू की गई जहां पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की। और हत्या के आरोपियों को जेल भेज दिया गया। और उनके पूरी गतिविधियां की जांच करते हुए उनके अवैध मकान को भी जमीन दोष किया जा रहा है फिलहाल अन्य आरोपियों के अवैध गतिविधियों की जांच करते हुए उन पर भी कार्यवाही की तैयारी पुलिस कर रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!