छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

नशीली सिरप की तस्करी करते दो आरोपी मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार वाड्रफनगर पुलिस की कार्यवाही


वाड्रफनगर – मुखबीर जरिए पुलिस को सूचना मिली कि मोटर सायकल क्रमांक JH 02 E 7409 से अवैध नशीली दवाई कप सिरप उत्तरप्रदेश से कोटराही की ओर होते वाड्रफनगर की तरफ से सुरजपुर जिले के रमकोला की ओर जा रहा है। मुखबीर की सूचना को जिलें वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान व अन्य स्टॉप का टीम गठित कर उक्त मोटर सायकल वाहन एवं संदेहियों की घेराबंद के लिए रवाना किया गया।

जिस के परिणाम स्वरूप मोटर सायकल क्रमांक JH 02 E 7409 को वाड्रफनगर बलंगी मार्ग में चुरैया नाला के पास मेन रोड में घेराबंदी कर रोका गया, जहां आरोपी मो. आरिफ पिता मो. फजील उम्र 42 वर्ष साकिन बड़वार थाना रमकोला के कब्जे से 48 नग प्रतिबंधित मादक नशीली दवाई ऑनरेक्स कफ सीरफ सील बंद अवस्था में बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमती 7200 रुपये बताई जा रही हैं। इसी मामले में सह आरोपी लालू प्रसाद पिता मोहर साय उम्र 30 वर्ष साकिन धुमाडांड थाना रमकोला के कब्जे से परिवहन में उपयोग करना पाये जाना मोटर सायकल क्रमांक JH 02 E 7409 को जप्त किया गया। जिस पर आरोपियो के विरुद्ध धारा 21 (C) एनडीपीएस एक्ट की तहत् कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, प्रधान आर. तुलसी राम धीवर, बृजभान पैकरा, आर. संजय जायसवाल, शिव पटेल, जुगेश जायसवाल, दुर्योधन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

जनहित में जारी

Related Articles

error: Content is protected !!