छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

वैज्ञानिकों ने खोला चाँद के निचे लटकते तारे का राज कई वर्षों में होता हैं एक दिन

वाड्रफनगर – एक न्यूज एजेंसी के अनुसार चाँद के नीचे लटक रहे तारे का वैज्ञानिक दृष्टि कोण सामने आया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यह नजारा कभी-कभी दिखता है। यह शुक्र ग्रह पर ग्रहण की एक खगोलीय घटना है।

दरअसल यह ग्रहण जैसी एक घटना है। इस दौरान पृथ्वी, चन्द्रमा और शुक्र ग्रह एक सीध में आ जाते हैं। अपनी कक्षा में घूमते शुक्र जब चंद्रमा और पृथ्वी के सामने आता है तो कुछ देर के लिए यह चंद्रमा के नीचे दिखाई देता है जैसे किसी ने इसे लटका दिया हो।

बीएचयू के भौतिक विभाग के डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना वर्षों में एक बार होती है। काशी के युवा खगोलशास्त्री वेदांत पांडेय ने बताया कि चांद के नीचे शुक्र ग्रह इससे पहले 2020 में देखा गया था। यह नजारा अब 2035 में दिखाई देगा।

जनहित में जारी

Related Articles

error: Content is protected !!
नकली शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा,
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
स्वामित्व योजना के तहत 73 हितग्राहियों को मिला पट्टा, प्रधानमंत्री ने की सीधी बातचीत
नगर पंचायत वाड्रफनगर में विकास की रफ्तार तेज, 1.48 करोड़ की लागत से 25 विकास कार्यों को मिली मंजूरी
वाड्रफनगर के लोगों को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ कितना मिला,,
रामानुजगंज न्यू इरा पब्लिक स्कूल में यूफोरिया एक्स मनाकर की गई नए वर्ष की शुरुआत।
रामानुजगंज में मार्शल आर्ट्स कार्यालय का हुआ उदघाटन
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, रामानुजगंज में हवन-पूजन कर की गई स्वस्थ होने की प्रार्थना
कुसमी बाजार में जागरूकता का संदेश: रक्तदान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
रक्तदान जागरूकता के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
09:08