



बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर में भाजपा के रामसेवक पैकरा पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ व भाजपा के ही कई कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। और मौजूद छत्तीसगढ़ काँग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर आग उगले। वही एस डी ओ पी वाड्रफनगर को ज्ञापन सौंपा।


दरअसल भाजपा के इस धरना प्रदर्शन में कई वक्ता मौजूद थे और सब ने बारी-बारी से राज्य सरकार के खिलाफ अपना अपना वेयकतब्य दिए। जैसे बलरामपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपनी बात रखते हुवे लोगो के साथ मारपीट का मुद्दा उठाया और मौजूदा राज्य सरकार को गुंडों को संरक्षित रखने का आरोप लगाया। इसी कड़ी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनोद जयसवाल ने काँग्रेस द्वारा चुनाव के पूर्व जारी घोषणा पत्र की छायाप्रति के कॉपी लिए सरकार के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
वाड्रफनगर मंडल अध्यक्ष पुरंजय मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है बिना सौदेबाजी के कोई काम नहीं हो रहा है कांग्रेसी गुंडे संरक्षित है और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं और आए दिन आदिवासियों पर अत्याचार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होती आ रही है।

वही रामसेवक पैकरा ने कहा कि मैं अपने भाजपा की सरकार में इस क्षेत्र के लिए कई कार्य स्वीकृति कराए थे। कार्यो को गिनाए तो शाम हो जाएगी। उन कार्यो में कुछ काम जो हैं वो आज तक अधूरे हैं। इन चार सालों में तीन बड़े काम केवल वाड्रफनगर मे उसमे से एक भी पूरा नही हुआ। यहाँ एक बाईपास रोड हैं वह भी अधूरा है। यह पर एक पार्क की मंजूरी दिलाई थी काम चालू भी हो गया था लेकिन वह भी अधूरा रह गया। इस नगर को सुध पे जल देने के लिए करोड़ रुपये की मंजूरी मिल काम भी चालू हुवा लेकिन वह काम पूरा हो कर भी अधूरा है जो कि आज तक चालू नही हुआ।

इस तरह से भाजपा के कई दिग्ज अपने-अपने वक्तव्य से लोगों को रूबरू कराते हुए वर्तमान कांग्रेसी सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान भाजपा सरकार पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा वरिष्ठ कार्यकर्ता रामजनक कुशवाहा, गोपाल कश्यप, राम नारायण साहू, विनोद जयसवाल, शकुंतला पोर्ते, पुरंजय मिश्रा, राजू सिंह आइके, सहित कई दिग्ज भाजपाई मौजूद थे।




