छत्तीसगढ़बलरामपुरवाड्रफनगर

हाथियों के झुंड का तांडव जारी लोगों की नीद उड़ी, बीते कई हप्ते से वन परिक्षेत्र में है इन का डेरा।

वाड्रफनगर  – नव परिक्षेत्र वाड्रफनगर में हाथियों का तांडव लगातार बना हुवा हैं, बीते रात भी हथियारों के झुंड ने एक किसान के मकान पर हमला कर दिया। किसान का मकान सीमेंट सीट से बना हुआ था, जिसे हाथियों ने तोड़ते हुए दीवार भी डा दिए।

 दरअसल वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में कई हप्तों से 35 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, और नगर के करीबी गाँव मे विचरण से लोग भयभीत भी हैं चार दिन पहले इसी वन परिक्षेत्र के ग्राम पेंडारी में एक वृद्ध पण्डो दम्पत्ति के आशियाने को ध्वस्त कर दिया था व उसके अनाज को चट कर गये थे। बीते रात यही हाथियों का झुंड नगर से लगे हुवे ग्राम पंचायत रजखेता के आश्रित ग्राम बजरमारा में शाम 7 बजे ही पहुचे गए और कृपानी पिता लालजी के मकान को तोड़ते हुए जंगल की ओर निकल व जंगल के दूसरी ओर ग्राम बेंगो में कुछ किसानों के फसलो को चट कर गए। 

 इधर वन विभाग मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लेते हुवे कागजी कारवाही कर राहत प्रकरण बनाया है जिसे वरिष्ट कार्यालय को भेजा जाएगा हैं। अभी भी यह 35 हाथियों का झुंड इसी जंगल में बताए जा रहे है। अब यह झुंड किस ओर निकले गी इस बात की जानकारी नही लेकिन जिस ओर भी निकले गी लोगो का नुकसान ही होगा क्योंकि इसके दोनों तीनो ओर केवल गाँव ही हैं।

जनहित में जारी

Related Articles

error: Content is protected !!