
बलरामपुर ,,,
थाना सामरीपाठ के जमीरापाठ डम्हाटोली अंतर्गत पप्पू नगेसिया पिता जगदीश नगेसिया के द्वारा जमीन विवाद को लेकर शराब के नशे में अपनी बड़ी मां मरंगी नगेसिया को घर से घसीटकर बाहर निकालकर झगडा विवाद करते हुए डंडे से सिर में मारकर चोट पहुचाया था। जिसे एम्बुलेंस 108 के माध्यम से मरंगी का पति बोडरा एवं लडका काठू के द्वारा ईलाज हेतु कुसमी, अम्बिकापुर ईलाज कराये और रेफर करने पर अम्बिकापुर से रायपुर अस्पताल में भर्ती किये जहां ईलाज दौरान 7 जून 2022 को मरगी नगेसिया की मृत्यु हो गई । जिसकी मर्ग डायरी गोल बाजार थाना रायपुर से प्राप्त होने पर थाना सामरीपाठ में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया। जांच विवेचना पर प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के कथन पर से प्रथम दृष्टया हत्या होना पाया गया जो थाना सामरीपाठ में धारा- 302,452 कायम कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराई गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के दिशा निर्देश एवं एस डीओपी डीके सिंह के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पप्पू उर्फ पवन नगेसिया उम्र 23 वर्ष निवासी जमीरापाठ डम्हाटोली को 25 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आनंद तिर्की, फिलिरियुस टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, विजय टोप्पो, दशरथ कुजूर, आरक्षक जीवन किशोर तिग्गा, अनिल तिग्गा शामिल रहे।
