बलरामपुर

लग्जरी कार से घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सहित अन्य गिरफ्तार। मामला अंतरराज्यीय

बलरामपुर – पुलिस ने अंततः शातिर गिरोह के सरगना सहित 6 करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ही ली। इनके आतंक से मोबाइल कम्पनी के कर्मचारियों की नीद उड़ी थी। जिले के चन्दो पुलिस के साथ साईबर सेल की टीम ने इन्हें खोज निकाला हैं। इनके पास से 47 नग बैटरी जो मोबाइल टावर में लगे रहते हैं उसे बरामद किया है व चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ दो वाहन भी जप्त किया गया।

      चोरो के हौसले इतने बुलंद थे कि बलरामपुर जिले के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी शातिर प्लांनिग के साथ चोरी की धटना को अंजाम दिया करते थे।

     मामले का खुलासा करते हुवे, पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रितेश कुमार सिंह पलामू ( झारखंड ) निवासी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस अज्ञात चोरों की पता सजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को पूर्व में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शख्स का पता चला। पुलिस ने उस अनिस खान पिता अमीन खान( उर्फ गोल्डन ) रायकेरा टोको पारा सीतापुर सरगुजा को ला कर पूछताछ की तो उसे ने अपने अन्य सहयोगीयो का नाम बताया। राजकुमार सिंह पिता चमरू सिंह महेशपुर थाना सीतापुर, विवेक गुप्ता पिता गजानन्द गुप्ता कुसमी, बलरामपुर, फैजल अंसारी पिता स्व. अमीन अंसारी कुसमी बलरामपुर, मजबुल्ला ( उर्फ गोलवा ) बीम डाथान थाना बगीचा जसपुर, सेराज अंसारी पिता अल्लादीन अंसारी सिलराजपुर भुवाल टोला थाना घाघरा जिला गुमला झारखंड इन 6 आरोपियों में अनिस खान उर्फ गोल्डन इसी तरह से लक्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर अपने साथियों के साथ बकरी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। और शातिर प्लान तैयार करने में माहिर हैं लेकिन पुलिस भी चोरी के बाद इस शातिर चोर को धर दबोचने में कामयाब हो जाती हैं।

बाहर हाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करते हैं जेल भेज दिया गया है।

आरोपी गिरफ्तारी में निम्न अधिकारी / कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा

उनि0 संपत पोटाई, थाना प्रभारी, उनि० सतीश सोनवानी, चौकी प्रभारी गणेशमोड़, उनि श्री अर्जुन यादव, थाना प्रभारी सामरीपाठ, सउनि राजकिशोर खलखो सउनि मरियानुस खलखो, प्र0 आर0 288 हेमचरण वारंगे, आर0 896 संदीप कुजूर, आर0 391 मिथलेश पाठक, आर0 1168 हरिशंकर यादव, आरक्षक अमित निकुज, साइबर सेल, प्र0आर0 334 जगदम साय, प्र0आर0 322 अफजल खान, आर0 460 जनार्दन तिवारी, आर0 579 रंजन सिंह, आर0 968 सुखमन कुमार, आर0 1001 विनोद कुमार, आर0 1158 आशिष बरगाह ।

दिनेश आयम की रिपोर्ट

Related Articles

error: Content is protected !!