बलरामपुररामानुजगंज

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया याद शहीद दिवस मनाने उमड़े लोग


रामानुजगंज – स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल रामानुजगंज के तत्वाधान मे स्थानीय हाई स्कुल मैदान मे शहीद दिवस के अवसर पर भारत मां के अमर शहीदों शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव की स्मृति में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने व देश की आजादी में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुवे विचार गोष्ठी आयोजित की गई , आयोजन की शुरुआत राष्ट्रगीत से की गई , देश भक्ति का भाव रखने वाले सैकड़ो नागरिक इस विचार गोष्ठी के कार्यक्रम शामिल होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ! विवेकानंद स्टडी सर्किल के संरक्षक शैलेश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे सर्किल की उपलब्धियां बताई उन्होंने ने बताया की विगत 15 साल से सर्किल लगतार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है साथ ही साथ सामाजिक – सांस्कृतिक धार्मिक एवं राष्ट्रवादी गतिविधियों में भी स्टडी सर्किल हमेशा तत्पर रहता है, अधिवक्ता आर. के पटेल आयोजन को सम्बोधित करते हुवे कहाँ की

इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से वरिष्ठ , अरीफ़ तसलीम सहायक सेनानी 12वी बटालियन, थाना प्रभारी ललित यादव, अरुण केशरी, सुभाष केशरी, बी. डी लाल गुप्ता, मोहन गुप्ता, रामेस्वर गुप्ता, ओम जायसवाल, अजय गुप्ता, पार्षद उमेश सिंह गहरवार, अजय यादव, एस पी निगम, सूर्य प्रताप कुशवाहा, धर्मेंद्र गुप्ता, विकास गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, अमित गुप्ता, जय चौबे अनूप कस्यप, आकाश तिवारी,विशु जैसवाल, अर्जुन दास, उमेश कुशवाहा, शैलेश यादव, राजीव सिन्हा, अरुण बारमन, सहित सैकड़ो लोंग सामिल हुवे, कार्यक्रम का संचानल अश्विनी गुप्ता एवं शिक्षक आशीष गुप्ता के द्वारा किया गया जहाँ आभार प्रदर्शन सच्चिदानंद तिवारी ने किया । अंत मे सभी नागरिकों ने शहीदों के चित्र के श्रद्धा सुमन अर्पित दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि अर्पित की ..

Related Articles

error: Content is protected !!