छत्तीसगढ़ के कई जिले के साथ बलरामपुर जिले की कमान नय कलेक्टर रिमिजियुस एक्का सम्भालेंगे,विजय दयाराम को बस्तर की कमान



बलरामपुर – जिले में काफी उतार चढ़ाव के बीच कलेक्टर विजय दयाराम ने बखूबी जिले का नेतृत्व करने में सफलता हासिल की, और हो भी क्यू ना वे पहले भी इस जिले से परिचित थे। वे बतौर एस. डी. एम. के रूप मे कार्यरत थे। जिले में कई ऐसे मुद्दे आए, जिसमे सीधे प्रसाशनिक अम्लों पर सवालिया निशान लगने लगे लेकिन विजय दयाराम ने सहजता के साथ ही उठते सवालो पर अंकुश लगा दिए। फिलहाल छत्तीसगढ़ साशन के फेरबदल में विजय दयाराम को बस्तर जिले का दायित्व सौंपा गया है। पूरा देश जनता हैं कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का कहर की कदर हावी होती हैं। और बलरामपुर जिला भी नक्सल प्रभावित जिला हैं। विजय दयाराम जिले के सुदूर नक्सल क्षेत्रों में पहुच कर लोगो को प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराई है।

फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार समान्य प्रसाशन विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों सहित मंत्रालय सचिवो में फेरबदल की है। जिसमे बलरामपुर जिले की कमान भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011 बेच के रिमिजियुस एक्का को सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, नगरीय प्रशासन विभाग एवं विकास को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक बलरामपुर जिला कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है।
