छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एकदिवसीय जिलास्तरीय आंदोलन 24 अक्टूबर को
बलरामपुर – रामचंद्रपुरा विकास खण्ड के छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के शिक्षक ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ब्लॉक रामचंद्रपुर में आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना मिशन में शिक्षकों को अपनी मांग सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान देने, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर पूर्ण पुरानी पेंशन देने व कुल 20 वर्ष की सेवा में सम्पूर्ण पेंशन देने, सभी स्तर के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, हाई कोर्ट के डबल बैंच के क्रमोन्नति देने के निर्णय को सभी शिक्षकों के लिए जारी करने, लंबित महंगाई भत्ता देने व महंगाई भत्ता के देय तिथि से एरियर्स राशि देने के लिए शिक्षकों को खुद ही लड़ना होगा, इसीलिए मांग के समर्थन में 24 अक्टूबर को एक दिन सामूहिक अवकाश लेकर शासन व सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाएंगे। सामूहिक अवकाश व धरना प्रदर्शन हेतु आवश्यक रणनीति बनाई गई ताकि सभी संकुल से अधिक से अधिक शिक्षक और शिक्षिकाएं सामूहिक अवकाश लेकर इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में उपस्थित हो सके। आज के इस बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा रामचंद्रपुर ब्लॉक संचालक राजेश्वर कुशवाहा, अरुण बर्मन, वसंत गुप्ता, विनोद रवि, प्रमोद मेहता, मंटू ठाकुर, संजय केसरी, हेरंब पटेल एवं रमन गुप्ता आईटी सेल प्रभाग सहित कई एल बी संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।