


बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर एस डी ओ वन विभाग के घर के बाउंड्री वाल और रायपुर जाने वाली नवीन यात्री बस के बीच दबा बस का किलिंर। और बाउंड्री वाल भी धरासाई हो गया।

दरअसल रोजाना रायपुर से वाड्रफनगर के बीच चलने वाली नवीन बस शाम 6: 45 होते ही वाड्रफनगर के बस स्टैंड में खड़ी हो जाती हैं, मगर आज समय से पहले चालक के बिना ही बस का कन्डेक्टर बस को चालू कर बस स्टैंड ले जाने का प्रयास किया और बस को अपनी जगह से लेकर चलना चाहा पर बस उससे नही सम्भला और बस किलिंर को बाउंड्री वाल के बीच ऐसे रगड़ा की उसकी स्थिति बेहद गम्भीर हो गई हैं। बस और बाउंड्री वाल के बीच किलिंर ऐसे पिसा की बाउंड्री वाल भी धरासाई हो गया। फिलहाल बस का किलिंर सिविल अस्पताल में हैं।

