बलरामपुरवाड्रफनगर

महज 14 साल की बच्ची को घर से भगा 6 माह तक दैहिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी क्षेत्र में 6 माह पूर्व महज 14 वर्षीय बच्ची को अपने झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की घेराबंदी से पकड़ में आया।

दरसअल मामले में पुलिस से जानकारी मिली है कि तकरीबन 6 माह पहले बलंगी चौकी में एक आरोपी के विरुद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी कि चौकी क्षेत्र की महज 14 वर्षीय बच्ची को युवक झांसे में लेकर उसके घर से बाइक में बिठा रक अपने घर ले गया है। दीसरे दिन जब परिजन आरोपी युवक के घर पहुँचे तो पता चला कि युवक बच्ची को लेकर देर रात ही बस से फरार हो गया है। इस बीच युवक का पता तमिलनाडु पता चला पुलिस वहाँ भी दबिश दी लेकिन युवक को भनक लगी और वहा से भी फ़रार हो गया। युवक लगातार अपने साथ बच्ची को लेकर अपना ठिकाना बदलते रहा। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि युवक लौट कर जंगल किनारे के घर पर छिपा हुआ है। पुलिस भोर में जब उसके ठिकाने पर दबिश दी तो युवक नही मिला पर बच्ची को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि युवक ने पहले दिन ही अपने घर पर बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। और लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। वही 7 दिनों बाद आरोपी युवक की जानकारी मुखबिर से मिली कि आरोपी अपने जंगल वाले घर के समीप जंगल मे ही छिपा है पुलिस जंगल मे घेरा बन्दी कर युवक को 7 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। इस बात की पुष्टि वाड्रफनगर एस डी ओ पी अभिषेक झा ने की है।

Related Articles

error: Content is protected !!