बलरामपुरवाड्रफनगर

बसंतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में गाँजे की तस्करी करते ट्रक चालक वाहन सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे।

बलरामपुर – जिले के बसन्तपुर पुलिस को अंतरराज्जीय जाँच नाका धनवार में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक OD 17 Z 1158 जो कि उड़ीसा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। इस दौरान पुलिस के सघन जांच उपरांत खाली ट्रक में लगभग 92 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अंतरराज्जीय सीमाओं पर लगातार पुलिस के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बसंतपुर पुलिस ने 92 किलो गांजे के साथ एक ट्रक सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। वही जप्त सामानों की लगभग कीमत 33 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता निवास कालापानी बरगढ़ उड़ीसा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव, निरीक्षक चंदन कुमार, उप निरीक्षक विजय दुबे, डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, हृदयानंद यादव, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता, रमेश आयाम शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!