बलरामपुरवाड्रफनगर

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पुलिस के जरिए 4 सालों बाद घर वापस लौटी।

बलरामपुर – जिले के वाड्रफनगर पुलिस अनुभाग अंतर्गत आने वाले चलगली थाना क्षेत्र से 4 साल पहले 27 वर्षीय महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर घर से बिना बताए कहीं निकल गई थी। और पुलिस उस महिला की तलाश लगातार कर रही थी वह महिला 4 साल बाद पुलिस के जरिए घर वापस अपने परिजनों के पास पहुंच गई है।

      पुलिस अनुभाग अधिकारी अभिषेक झा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में गुमशुदगी मामला की पता तलाशी लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में मानसिक विक्षिप्त लोगों की भी गुमशुदगी की शिकायत थी। जिसे लेकर सरगुजा रेंज के आई जी एवं जिले के पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त मिटिंग लेकर मानसिक रोगी चिकित्सालयों में पत्राचार करने के निर्देश दिए थे। और उसी कड़ी में उन्हीं की भी पता तलासी के लिए मानसिक रोगी चिकित्सालय में पत्राचार किया गया था। जिसमें 27 वर्षीय महिला का पता रांची के मानसिक रोगी चिकित्सालय में पता चला। इसकी पहचान परिजनों से की गई और पुलिस टीम को रांची स्थित मानसिक रोगी चिकित्सालय में भेज कर उसे वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर घर से तो निकली थी। लेकिन कैसे वह भटकते हुए रांची पहुंच गए इस बात की जानकारी उसे भी नहीं है। हालांकि रांची में उसका इलाज करने के बाद वह फिर से स्वस्थ हो गई है।

वही महिला के वापस लौटने पर उसके परिजन सरगुजा रेंज आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को बहुत सारे धन्यवाद व्यक्त किए और पुलिस के जो अन्य कर्मचारी उसे उसके घर तक छोड़ने गए उन्हें भी बहुत सारी बधाई दिए ।

Related Articles

error: Content is protected !!